CORONAVACCINE UPDATE : वैक्सीन MRNA-1273 पर GOOD NEWS | कंपनी मॉर्डना अपनी वैक्सीन पर सफलता के करीब

2020-10-10 3

अमरीका में फार्मा कंपनी मॉडर्ना (Moderna) की वैक्सीन mRNA-1273 समेत अन्य कैंडिडेट्स पर भी काम हो रहे हैं। अमरीकी दवा कंपनी मॉर्डना अपनी वैक्सीन पर सफलता के करीब है। इसको लेकर एक अच्छी खबर सामने आ रही है। कंपनी का मानना है कि कोरोना महामारी से जंग के बीच मिलकर काम करने की जरूरत है। इसको लेकर कंपनी ने बड़ा एलान किया है। मॉडर्ना ने कहा है कि वह अपनी वैक्सीन को पेटेंट के दबाव से मुक्त करती है। अपनी वैक्सीन को पेटेंट के दायरे से मुक्त रखने को लेकर अमेरिकी कंपनी मॉडर्ना ने बकायदा एक प्रेस नोट जारी किया है।

Videos similaires